Bikharna

बिखरना

वक़्त की समझ में है
कहाँ ये बिखरना?
भाग्य की इस राह में
है सत्य बिखरना

ज्वलित ह्रदय की
दुखद व्यथा
असामयिक कसौटियों में
है सम्पूर्ण कथा

काल के सानिध्य में
भावों का ये बिलखना
दुत्कारती नजरों का
दंभ में अखरना
ज़िन्दगी के उसी क्षण
साक्षात है बिखरना

जुड़ सकें धागे कभी?
इतने अभी पक्के नहीं
असमानता की इस जुंग में
झूट अब सच्चे नहीं

अमानवीय मूल्यों का ये
अकारण देहालना
आतिशी अंगारों के सामान
है सर्वसत्य बिखरना!

- हरीश बेंजवाल
  
* Please Note : the Hindi Grammatical error is because of the inability of Google Translator and related software/s to understand the input of Devnagari Script in its true original form!
My apology.

Comments

Popular posts from this blog

Delhi Gate

Aamir Khan

Band Baja aur Baraat!