Posts

Showing posts from July, 2014

अग्नि परीक्षा

Image
अग्नि परीक्षा   मान भी लें वक़्त तुम्हारे साथ नहीं और पहले से हालात नहीं पर जो तुम थमकर रुक गए दफ़न 'उम्मीद' वहीं तुम जम गए। हर बात पर जो तुम झुक रहे और कहने से तुम रुक रहे यह बात है तुम्हारी दीक्षा चुनौतियों की है अग्निपरीक्षा जो खिल गए तो बसंत हो नीरस पतझड़ का अंत हो। वहम दिल का जो फ़ितूर है लक्ष्य बस वहीं तक का दूर है सीढ़ियाँ ले संग जो अपना सगा है उसी ने तो दिल को तेरे ठगा है। दहकता तेरा रोष सही और भभकती तपिश कहे यही एकल तू अजेय फ़ौज है असंख्य लहरों की मौज है टीस भरे उन्माद का और चोटिल तेरे हर ज़ज्बात का होती रहेगी यूं अग्निपरीक्षा।। - हरीश बेंजवाल