Posts

Showing posts from July, 2012

फ़ुहार 

Image
Image Courtesy : clker.com फ़ुहार  है तो  ये बारिश की फ़ुहार जो बरसी आज यूँ बरबस आँखों की इस तपिश को कौंध  से बेबस कर. उड़ती हुई धूल के ये भंवर थे जो कुछ आक्रोश  में भीगती भरती हुई नालियों संग, अब तो  हैसियत खामोश है. कई रातों की करवटें बदली हैं जो इस पल शायद कई तो मैं भूल गया भूलता हूँ क्यूँ मैं सरल? बंधा हुआ आज सब ये तुम, समय और पहलुओं की जो रात थमी जरूर है, कुछ वक़्त तो  दो फिर जमेगी ये बरसात. मन तो है कुछ भीगने का संकोच पर जो मन का है बूँद गिरी हैं जो आँख पर, बस उन्ही का तो भ्रम हैं . - हरीश बेंजवाल

Jugalbandi

Image
Jugalbandi : Phoolon ke Rang Se....    https://www.facebook.com/photo.php?v=460342600643408 I t was just a meet and the company of a guitar, i along with Manish Nailwal started singing casually and strumming. and later realized the 'Jugalbandi' went very good....maybe coke studio in wait! :) the song lyrics are : फूलों के रंग से, दिल की कलम से, तुझ को लिखी रोज पाती कैसे बताऊँ किस किस तरह से, पल पल मुझे तू सताती तेरे ही सपने लेकर के सोया, तेरे ही यादों में जागा तेरे ख्यालों में उलझा रहा यूं जैसे के माला में धागा बादल बिजली चन्दन पानी, जैसा अपना प्यार लेना होगा जनम हमे कई कई बार इतना मदिर, इतना मधुर तेरा मेरा प्यार लेना होगा जनम हमे कई कई बार साँसों की सरगम धड़कन की वीणा, सपनों की गीतांजली तू मन की गली में महके जो हरदम ऐसी जूही की कली तू छोटा सफ़र हो, लंबा सफ़र हो, सूनी डगर हो या मेला याद तू आये, मन हो जाए, भीड़ के बीच अकेला बादल बिजली चन्दन पानी, जैसा अपना प्यार.. .. लेना होगा जनम हमे कई कई बार (Hindi lyrics courtesy : http://geetmanjusha.com/ ...